विकास मित्रों व टोला सेवकों ने वोटरों को किया जागरूक

आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रविवार को जमुई प्रखंड क्षेत्र में स्वीप कोषांग जमुई की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 26, 2025 9:19 PM

जमुई. आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रविवार को जमुई प्रखंड क्षेत्र में स्वीप कोषांग जमुई की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. विधानसभा क्षेत्र 241 के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड और नगर के सभी विकास मित्रों एवं टोला सेवकों ने सक्रिय भूमिका निभायी. अभियान के तहत पंचायत मंझवे के बूथ संख्या 9, लखनपुर के बूथ संख्या 32, अगहरा बरुआटा के बूथ संख्या 103 और नगर परिषद क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया. रैली के दौरान लोगों को लोकतंत्र में भागीदारी के महत्व और मतदान की अनिवार्यता के बारे में जानकारी दी गयी. लोगों ने कहा कि लोकतंत्र से चलने वाले देश के हर नागरिक का यह परम कर्तव्य है कि वे मतदान में हिस्सा लें और अपने कीमती मत से एक ईमानदार एवं मजबूत सरकार चुने. इस अभियान में विकास मित्रों और टोला सेवकों के प्रयास से बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, जमुई के मार्गदर्शन में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है