मटका फोड़ कार्यक्रम में रजला औरैया की टीम विजयी

शहर के श्रीश्री 108 वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर में कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन समिति के सदस्यों ने किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 17, 2025 8:59 PM

झाझा. शहर के श्रीश्री 108 वैष्णवी दुर्गा मंदिर परिसर में कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन समिति के सदस्यों ने किया. इसमें कई लोगों ने हिस्सा लिया. सफलता रजला औरैया की टीम को मिली. टीम को समिति के सदस्यों ने 11हजार रुपये नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इसे लेकर समिति अध्यक्ष प्रभास बांका, सूरज कुमार, विकास साधु आदि ने बताया कि प्रत्येक वर्ष इस जगह पर मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. उसी के आलोक में यह कार्यक्रम किया गया है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के होने से ना सिर्फ लोगों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि सामाजिक समरसता में बढ़ोतरी भी होती है. मंत्री ने कहा कि टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया गया है. मौके पर संतु गुप्ता, छोटू राम, सौरभ गोयल, भवनेश चंद्र त्रिवेदी, चुन्नू केसरी, रिंकू बांका समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है