टाटा मैजिक गाड़ी की हुई चोरी

थाना क्षेत्र के ककनियांतरी गांव निवासी घनश्याम यादव ने टाटा मैजिक की चोरी को लेकर थाना में आवेदन दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 13, 2025 9:16 PM

झाझा. थाना क्षेत्र के ककनियांतरी गांव निवासी घनश्याम यादव ने टाटा मैजिक की चोरी को लेकर थाना में आवेदन दिया है. दिये आवेदन में उन्होंने बताया कि मैं टाटा मैजिक पैसेंजर गाड़ी जेएच 15 एफ 0230 को चलाकर बीते 6 अगस्त को अपने घर के सामने लगाया. सुबह जब जगे तो मेरी टाटा मैजिक गायब थी. आसपास काफी खोजबीन किया. लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है