232 छात्राओं को लगाया गया एचपीवी का टीका
जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में मंगलवार को 101 छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया.
जमुई. जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में मंगलवार को 101 छात्राओं को एचपीवी का टीका लगाया गया. चिकित्सा प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत 9 वर्ष से 14 आयु वर्ग के बच्चियों को एचपीवी का टीका लगाया जा रहा है. सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा हेतु 9 से 14 वर्ष की बच्चियों को 6 माह के अंतराल में दो टीका लगाने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त है. जिसमें सरकारी एवं निजी विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों को यह टीका नि:शुल्क दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को कस्तूरबा गांधी विद्यालय के 101 छात्राओं सहित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिहार में 41, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिठलपुर में 63, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगमा में 27 बच्ची सहित 232 बच्चियों को टिकाकरण किया गया है. टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधान शिक्षक अजय कुमार मीरा कुमारी वरुण मंडल मुरारी मंगल रवि कुमार सहित सहायक शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
