देश भक्ति गीत की प्रस्तुति से छात्राओं ने मोहा मन
जिले के प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुगुलडीह में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या प में जश्न-ए-आजादी पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ.
जमुई. जिले के प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गुगुलडीह में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या प में जश्न-ए-आजादी पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी दयाशंकर सिंह, प्रधानाध्यापक सत्यनारायण प्रसाद कुर्मी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत, भाषण और मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां दीं. सोनाक्षी कुमारी के “मेरे ढोलना” गीत पर नृत्य ने विशेष आकर्षण बटोरा. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों अनीश राजा, अमित कुमार, प्रेमसागर पांडेय और मोनिका कुमारी को डीईओ ने सम्मानित किया. निबंध लेखन में राज्य स्तर तक पहुंचने वाली समीक्षा कुमारी को भी विशेष सम्मान मिला. मुख्य अतिथि ने छात्रों की प्रतिभा और शिक्षकों की मेहनत की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को बच्चों में आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना बढ़ाने वाला बताया. मंच संचालन दीक्षा कुमारी ने किया. कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
