सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने किया बेहतर प्रदर्शन
सैनिक पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया.
जमुई. सैनिक पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को भव्य समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में फाउंडर सैनिक स्कूल सुनील कुमार सिंह और सीनियर एडवोकेट शंभू शरण सिंह (गृह रक्षा वाहिनी, जमुई) ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की. राष्ट्रगान के बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें देशभक्ति से ओतप्रोत गीत और नृत्य शामिल थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ब्रिजेश कुमार सिंह, साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्य शैलेश कुमार, एबीवीपी के कई सदस्य और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. संचालन रमन कुमार और साक्षी कुमारी ने किया. भारी बारिश के बावजूद अभिभावक और अतिथि बड़ी संख्या में मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रथम परीक्षा की घोषणा की गई और विजेता छात्रों को मेडल प्रदान किए गए. साथ ही विशिष्ट अतिथियों और नियमित रक्तदाता रौनक कुमार भगत को सम्मानित किया गया. समारोह का समापन प्राचार्य प्रियंका सिंह और सह संचालक जयप्रकाश सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस की भावना को जीवंत करने वाला और सभी के लिए यादगार साबित हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
