समाजसेवी को किया गया सम्मानित
समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले गिद्धौर निवासी समाजसेवी कुमार सुदर्शन सिंह को बुधवार को सम्मानित किया गया.
जमुई . समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले गिद्धौर निवासी समाजसेवी कुमार सुदर्शन सिंह को बुधवार को सम्मानित किया गया. भाजपा नेता निर्मल कुमार सिंह ने उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर भाजपा नेता ने कहा कि सुदर्शन सिंह ने हमेशा समाज के वंचित, जरूरतमंद व पिछड़े वर्गों के लिए कार्य किया है. उनके निस्वार्थ सेवाभाव और सामाजिक योगदान से अनेक लोगों को लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे व्यक्तित्व युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. सम्मान प्राप्त करने के बाद समाजसेवी कुमार सुदर्शन सिंह ने भाजपा नेता सहित क्षेत्रवासियों के प्रति आभार जताया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी उनके कार्यों की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं की समाज को सख्त जरूरत है. उनके प्रयासों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. मौके पर निखिल कुमार, धनंजय चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
