विद्युत विभाग का स्मार्ट मीटर सिस्टम होगा अपग्रेड

विद्युत आपूर्ति से संबंधित स्मार्ट मीटर के सिस्टम को अपग्रेड किया जायेगा. दक्षिण बिहार बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड स्मार्ट प्रीपेड मीटर सिस्टम को अपग्रेड करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 26, 2025 6:34 PM

सोनो. विद्युत आपूर्ति से संबंधित स्मार्ट मीटर के सिस्टम को अपग्रेड किया जायेगा. दक्षिण बिहार बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड स्मार्ट प्रीपेड मीटर सिस्टम को अपग्रेड करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. 29 जून 2025 तक अपग्रेडेशन का काम चलेगा. इस दौरान बिजली आपूर्ति सामान्य रहेगी. जेई प्रीतम राज ने बताया कि इस दौरान बिजली कटौती नहीं होगी, बल्कि इस अवधि में उपभोक्ता मोबाइल एप या अन्य ऑनलाइन माध्यमों पर मीटर की जानकारी जैसे दैनिक कटौती, शेष बैलेंस वगैरह की जानकारी नहीं ले पायेंगे. सिस्टम अपग्रेड पूरा होने के बाद सभी सेवाएं फिर से सामान्य हो जाएंगी और उपभोक्ता अपनी बिजली खपत से जुड़ी पूरी जानकारी दोबारा देख सकेंगे. यह तकनीकी सुधार भविष्य में सेवा को और बेहतर बनायेगा. एसबीपीडीसीएल ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है