मामूली विवाद में दुकानदार समेत महिला को पीटा, थाने में शिकायत
सदर थाना क्षेत्र के महुंगाय गांव में मंगलवार को मामूली विवाद में पड़ोसियों ने किराना वृद्ध दुकानदार समेत एक महिला को पीटकर घायल कर दिया है.
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के महुंगाय गांव में मंगलवार को मामूली विवाद में पड़ोसियों ने किराना वृद्ध दुकानदार समेत एक महिला को पीटकर घायल कर दिया है. सूचना मिलने के बाद 112 नंबर की पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल महुंगाय गांव निवासी शंकर साव तथा सुनीता देवी है. घायल वृद्ध शंकर साव ने बताया कि मैं अपने घर पर ही किराना दुकान चलाकर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करता हूं. मेरे पड़ोसी बादल कुमार सिंह तथा विशाल कुमार सिंह दुकान पर आया और सिगरेट लिया इसके बाद सिगरेट को खराब कहकर पैसा मांगने लगा. पैसा लौटाने के बाद भी दोनों गाली-गलौज करने लगे. इसका विरोध करने पर मारपीट की. बीच-बचाव करने आयी सुनीता देवी को भी पीटकर घायल कर दिया. घायल शंकर साव ने बताया कि इस दौरान दुकान के गल्ले में रखा आठ हजार रुपये नकद ले लिया तथा अन्य सामान को दुकान के बाहर फेंककर क्षतिग्रस्त कर दिया. घायल ने घटना की स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
