गिद्धौर महुलीगढ़ सरसा को जोड़ने वाली सड़क टूटी
भैराटांड़ मोड से लेकर सरसा गांव तक जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी.
गिद्धौर. बीते कुछ दिनों पूर्व आए भारी बारिश के पानी का राजा सागर आहार में आये उफान के कारण एनएच 333 से जुड़ी भैराटांड़ मोड से लेकर सरसा गांव तक जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त हो गयी. सड़क पर आवागमन बाधित होने के कारण सरसा गांव वासी को गिद्धौर मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर लंबा सफर तय कर मुख्यालय आना पड़ रहा है. ग्रामीण रमेश यादव, मनोज साह, ललन पासवान, विजय यादव, छोटू मोदी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मरम्मत कराने की गुहार गांव वासियों द्वारा स्थानीय प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन से लगायी गयी है. मगर आज तक हम लोगों की इस गंभीर समस्या के निदान के लिए कोई पहल नहीं की गयी है. खराब सड़क के कारण ग्रामीण स्कूली बच्चों एवं बीमारी से जूझ रहे लोगों को घोर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव वासियों ने जिला प्रशासन से अविलंब सड़क मरम्मत कराने की दिशा में पहल करने की मांग की है. ताकि आवागमन सुलभ हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
