प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 30 जून को होगा – डीएम
निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई.
जमुई . निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह डीएम नवीन कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि बैठक में डीएम ने कहा कि राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है. इसका उद्देश्य त्रुटिरहित एवं पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है ताकि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रह जाये और कोई भी अयोग्य व्यक्ति सूची में शामिल न हो. उन्होंने बताया कि पिछली बार यह गहन पुनरीक्षण वर्ष 2003 में हुआ था. इस बार यह और अधिक व्यापक होगा. इसके तहत बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित करेंगे और दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे. यदि घर बंद मिलता है, तो तीन बार पुनः प्रयास किया जायेगा. मतदाता ऑनलाइन भी अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं, जिसका सत्यापन बीएलओ करेंगे. प्रारूप मतदाता सूची में केवल उन्हीं लोगों के नाम होंगे, जिनके फॉर्म प्राप्त हुए होंगे. जिनसे फॉर्म प्राप्त नहीं होंगे, उनके नाम सूची से हट सकते हैं, हालांकि ऐसे लोग दावा-आपत्ति अवधि में फॉर्म-6 भरकर पुनः आवेदन कर सकते हैं. बैठक में बताया गया कि प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 30 जून 2025 को किया जायेगा. साथ ही एक अक्टूबर 2025 की अर्हता तिथि को ध्यान में रखते हुए आगामी नाम जोड़ने के लिए भी आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. इस दौरान मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर भी चर्चा हुई. प्रत्येक मतदान केंद्र पर 1200 मतदाताओं की सीमा के अनुसार युक्तिकरण किया जायेगा. सभी राजनीतिक दलों से प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए संशोधित बीएलए फॉर्म-2 के माध्यम से बीएलए नियुक्त करने का आग्रह किया गया. बैठक में अपर समाहर्ता रविकांत सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता मो तारिक रजा, उप निर्वाचन पदाधिकारी मो नजरूल हक सहित कई अधिकारी के साथ-साथ राजनीतिक दलों की ओर से जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो, राजद जिलाध्यक्ष डा त्रिवेणी यादव समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
