क्रिकेट टूर्नामेंट में पब्लिक एकादश ने दर्ज की जीत

बरहट प्रखंड की नुमर पंचायत स्थित धीरेंद्र मजुमदार खादिग्राम खेल मैदान में पुलिस सप्ताह के अवसर पर पुलिस एकादश व पब्लिक एकादश के बीच एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 9:51 PM

बरहट. बरहट प्रखंड की नुमर पंचायत स्थित धीरेंद्र मजुमदार खादिग्राम खेल मैदान में पुलिस सप्ताह के अवसर पर पुलिस एकादश व पब्लिक एकादश के बीच एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय, बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव, मुखिया दामोदर पासवान व पैक्स अध्यक्ष रामाशीष यादव ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी ने कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से पुलिस और जनता के बीच सौहार्द बढ़ता है और ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है. वहीं बीडीओ एसके पांडेय ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना की. टॉस जीतकर पुलिस एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 7 विकेट पर 111 रन बनाये. जवाब में पब्लिक एकादश ने 9.5 ओवर में 112 रन बनाकर मैच जीत लिया. विजेता टीम को प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय ने शील्ड देकर सम्मानित किया, जबकि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुमन कुमार को दिया गया. अंपायर की भूमिका अरुण कुमार और स्कोरर की भूमिका परमेश्वर कुमार ने निभाई. मौके पर लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, वार्ड सदस्य संतोष कुमार दास समेत सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है