लापता युवक का शव धमना आहर से बरामद

प्रखंड क्षेत्र की छापा पंचायत अंतर्गत तेलियाडीह यादव टोला गांव निवासी सकलदेव यादव के 30 वर्षीय पुत्र पंकज यादव का शव पुलिस ने रविवार देर शाम धमना आहर से बरामद किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 11, 2026 9:12 PM

झाझा . प्रखंड क्षेत्र की छापा पंचायत अंतर्गत तेलियाडीह यादव टोला गांव निवासी सकलदेव यादव के 30 वर्षीय पुत्र पंकज यादव का शव पुलिस ने रविवार देर शाम धमना आहार से बरामद किया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन में जुट गयी. गोताखोरों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकला गया. मृतक के बड़े भाई रंजीत यादव ने बताया कि पंकज यादव राजमिस्त्री था. अन्य दिनों के तरह शनिवार संध्या भी छह बजे के बाद वह घर से निकला था. वह रात आठ बजे तक लौट आता था. लेकिन आठ बजे तक घर नहीं आने पर फोन करने पर उसने बताया कि पश्चिम बहियार के पास है और घर आ रहे हैं. नौ बजे तक घर नहीं आने पर पुन: उसे फोन किया गया तो उसका मोबाइल बंद मिला. इसके बाद हमलोग खोजबीन करने लगे. रविवार सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि धमना आहार में मछुआरों ने एक शव देखा है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजेश कुमार, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और शव निकालने की प्रक्रिया शुरू कराया गया. स्थानीय गोताखोरों की सहायता से शव को बाहर निकाला जा सका तब जाकर पहचान हो सकी.

हत्या कर शव आहर में फेंकने का लगाया आरोप

पंकज के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या की आशंका जतायी. हालांकि देर शाम तक इसे लेकर लिखित आवेदन पुलिस को नहीं दिया गया था. घटना को लेकर मृतक की पत्नी रेणु देवी व तीनों छोटे-छोटे बच्चे का रो-रो बुरा हाल था. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि तालाब के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस छानबीन कर रही है.

फोरेंसिक टीम ने लिया नमूने

झाझा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव निवासी सकलदेव यादव के 30 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार का शव से मिलने के मामले में फोरेंसिक जांच टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और नमूने एकत्र किये.

मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह फिलहाल रहस्य बना हुआ है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूरे मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है