साइकिल यात्रा मंच ने कटौना गांव में किया पौधरोपण

पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन का रूप देने वाली “साइकिल यात्रा एक विचार मंच” ने रविवार को अपनी 10वीं वर्षगांठ मनायी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 11, 2026 9:16 PM

जमुई . पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन का रूप देने वाली “साइकिल यात्रा एक विचार मंच” ने रविवार को अपनी 10वीं वर्षगांठ मनायी. 10 जनवरी 2016 से लगातार प्रत्येक रविवार को साइकिल यात्रा निकालने वाले इस मंच ने अब तक 523वीं यात्रा पूरी कर ली है. वर्षगांठ के अवसर पर कटौना ग्राम में नीतीश सिंह की निजी भूमि पर पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संकल्प दोहराया गया. पौधरोपण कार्यक्रम में शेषनाथ राय, राहुल कुमार सिंह, चंदन कुमार, सिंटू कुमार, संजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है