वाहन जांच अभियान में वसूला गया 10 हजार जुर्माना

चकाई-देवघर मुख्य मार्ग स्थित घोरमो चेकपोस्ट के समीप चकाई पुलिस ने अवर निरीक्षक आलो रानी के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 11, 2026 9:11 PM

चंद्रमंडीह. चकाई-देवघर मुख्य मार्ग स्थित घोरमो चेकपोस्ट के समीप चकाई पुलिस ने अवर निरीक्षक आलो रानी के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान पुलिस मुख्य रूप से बाइक पर ट्रिपल लोडिंग, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले और चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट लगाए सफर करने वाले चालकों की जांच की है. पुलिस ने इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई करते हुए कुल 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला. थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है