प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा
शहर मुख्यालय स्थित शीतला कॉलोनी में श्रीश्री 108 मां शीतला प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी.
जमुई. शहर मुख्यालय स्थित शीतला कॉलोनी में श्रीश्री 108 मां शीतला प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर रविवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें 251 महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने कलश उठाया . कलश शोभायात्रा का प्रारंभ शीतला कॉलोनी से हुआ और नगर भ्रमण करते हुए किऊल नदी के हनुमान घाट पहुंचे, जहां पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के पश्चात कलश में जल भरा गया, इसके पश्चात पुनः श्रधालुओं ने अपने सिर पर कलश उठाया और नगर भ्रमण करते हुए अपने गंतव्य की ओर चल पड़ी. इस दौरान शोभा यात्रा में शामिल सैकड़ो युवाओं, बच्चे और बुजुर्गों ने जय श्रीराम, जय माता शीतला और जय हनुमान के नारे लगाते हुए चल रहे थे. वहीं नगर भ्रमण के बाद शोभायात्रा मंदिर परिसर पहुंची, जहां कलश यात्रा का समापन किया गया. इस मौके पर पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि शीतला कॉलोनी में तीन दिवसीय श्रीश्री 108 मां शीतला प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया है. प्रथम दिन रविवार को मंदिर परिसर से कलश शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें 251 महिलाओं और कुंवारी कन्याओं ने कलश उठाया है. कलश शोभायात्रा को आकर्षक बनाने के लिए घोड़ा व गाजेबाजे के साथ सैकड़ो युवा शामिल हुए. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन सोमवार को प्राण प्रतिष्ठा होगा जबकि तीसरे दिन मंगलवार को हवन पूजन एवं पूर्णाहुति के साथ तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
