सोनो में जाम की समस्या विकराल

प्रखंड मुख्यालय सोनो में जाम की समस्या विकराल होती जा रही है.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 3:43 PM

सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो में जाम की समस्या विकराल होती जा रही है. सोनो चौक की मुख्य सड़क एनएच हो या फिर सोनो चौक से बाजार आने वाली सड़क शायद ही कोई दिन हो जब यहां जाम नही लगता हो. स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि लोगों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है. सोनो चौक को पार करने में वाहन चालकों को घंटों का समय बीत जाता है. एनएच पर खासकर सोमवार , बुधवार व शुक्रवार को यहां भीषण जाम लग जाता है. क्योंकि बटिया स्थित बाबा झुमराज मंदिर की पूजा का दिन होता है जिसमें बड़ी संख्या में इसी रास्ते से लोग वहां जाते हैं. जाम की इतनी परेशानी के बाद भी प्रशासनिक चुप्पी से लोग हलकान हो रहे है. जाम की समस्या के प्रति प्रशासन की संवेदनशीलता आम लोगों के लिए बड़ी आफत बन रही है. शुक्रवार को सोनो चौक पर भीषण जाम लगा. जाम में जिला प्रशासन की गाड़ियां भी फंसी रही. काफी देर बाद जाम टूटा भी तब घंटो तक वाहन रेंगते हुए गुजरने को मजबूर थे. बावजूद इसके प्रशासन के द्वारा यहां प्रतिदिन लगने वाले जाम के स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.

फाइल में ही सिमट कर रह गयी सोनो की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की योजना

सोनो में प्रतिदिन लगने वाले जाम से परेशान लोगों ने जब प्रशासन पर दवाब बनाया तब बीते वर्ष तत्कालीन अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने इस मामले में थोड़ी गंभीरता दिखाई और अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की थी. लेकिन यह कार्रवाई सिर्फ दिखावा भर था. उन्होंने सोनो की सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने की योजना बनाया लेकिन वह भी फाइलों में ही सिमट कर रह गया. अब तो स्थिति और भी खराब है. लोग सड़क पर ही अपने वाहनों का पड़ाव करते है और लोग सड़क पर ही अस्थाई दुकान लगा रहे है जिससे सड़क और भी सिकुड़ गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version