भगवान चित्रगुप्त प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा आज

सदर प्रखंड के बरुअट्टा गांव में नव निर्मित मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापना को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली जायेगी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 2, 2025 9:34 PM

जमुई. सदर प्रखंड के बरुअट्टा गांव में नव निर्मित मंदिर में भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापना को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली जायेगी. जानकारी देते हुए कायस्थ समाज के लोगों ने बताया कि कलश यात्रा के साथ ही तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ हो जायेगा. कलश यात्रा में विधायक श्रेयसी सिंह सहित कई प्रबुद्ध जन भी भाग लेंगे. लोगों ने बताया कि बरुअट्टा गांव स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में भगवान चित्रगुप्त की आकर्षक मंदिर बनाया गया है. जिसमें पूरे निमय से भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इस दौरान चार जून को अन्न रस कार्यक्रम किया जायेगा जबकि पांच जून गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत भंडारा का आयोजन किया जायेगा. चित्रगुप्त मंदिर का निर्माण ललित नारायण सिन्हा और उनके परिवार के द्वारा कराया गया है. ठाकुरबारी भी उन्हीं के पूर्वजों के द्वारा बनाया गया था. इस ठाकुरबाड़ी के नाम पर उनके पूर्वजों ने छह एकड़ जमीन भी दान दिये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है