पुलिस ने तीन शराबियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

पुलिस ने बीती गुरुवार रात्रि चकाई मोड़ से शराब के नशे में धुत तीन शराबियों को गिरफ्तार क़र न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | January 16, 2026 9:20 PM

चकाई. पुलिस ने बीती गुरुवार रात्रि चकाई मोड़ से शराब के नशे में धुत तीन शराबियों को गिरफ्तार क़र न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान चंद्रमंडीह थाना के हरिअंधी गांव निवासी बैजनाथ सिंह, मुन्ना सिंह तथा देवेंद्र सिंह के रूप में की गई. जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि तीनों शराब पीकर चकाई चौक पर हो- हंगामा क़र रहा था. इसी बीच एसआई शिवनंदन कुमार ने चकाई थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच तीनों को पकड़कर शराब मापक मशीन ब्रेथ एनलाइजर से तीनों की जांच की तो अत्यधिक मात्रा में शराब सेवन करने की पुस्टि हुई. पकड़े गए तीनों आरोपितों को प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है