स्कूली बच्चों ने नाट्य प्रस्तुति से दर्शकों का मोहा मन
प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रेट बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रेट बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक संतोष कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, पर्यावरण संरक्षण और मानवीय संवेदना जैसे विषयों पर आधारित नृत्य, संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया. विद्यालय प्रबंधन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में देशहित की भावना जागृत करना और समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक बनाना रहा. छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आज हमारा देश वैश्विक स्तर पर अपनी विशेष पहचान बना चुका है. ऐसे में नई पीढ़ी को देश के प्रति कर्तव्यनिष्ठ और पर्यावरण के प्रति सजग बनाना समय की मांग है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है और वे सामाजिक सरोकारों को बेहतर ढंग से समझ पाते हैं. इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष सिंह, उप निदेशक पायल सिंह, वरीय शिक्षिका निशि सिंह, एस.बी. तिवारी, मनीष तिवारी, अमित कुमार, प्रीति कुमारी, मुस्कान कुमारी, अमृता कुमारी समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका एवं अभिभावक उपस्थित रहे. कार्यक्रम में छात्रा अंजलि कुमारी, प्राप्ति कुमारी, सुहानी कुमारी, माही कुमारी, संदीप कुमार, आराध्या कुमारी, आस्था कुमारी, पीहू कुमारी समेत अन्य छात्र-छात्राओं की शानदार प्रस्तुतियां रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
