प्रखंड क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है पानी में डूबने से मौत का आंकड़ा
प्रखंड क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है पानी में डूबने से मौत का आंकड़ा
सोनो. प्रखंड क्षेत्र में हाल के दिनों में पानी में डूबने से मौत का आंकड़ा काफी बढ़ा है. शनिवार को विजैया गांव में आहर छठ घाट की सफाई के बाद स्नान कर रहे युवकों में से तीन युवक पानी में डूब गये, जिसमें से एक को तो बचा लिया गया, लेकिन सचिन और सतीश दो युवकों की मौत आहर में डूबने से हो गयी. पर्व में दो परिवारों के होनहार 18 व 20 वर्ष की आयु के युवकों की मौत ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे गांव को झकझोर दिया. इससे दो दिन पूर्व गुरुवार को केशोफरका पंचायत के घुटवे गांव स्थित आहर में स्नान करने के दौरान अजित ठाकुर के 10 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार की मौत हो गयी थी. इसी गांव में कुछ माह पूर्व पानी भरे बड़े गड्ढे में स्नान कर रहे घुटवे निवासी सुरेन्द्र सिंह के 10 वर्षीय पुत्र सुधांशु की मौत हो गयी थी. कुछ माह पहले गोरबा मटिहाना में अपनी नानी के साथ जोरिया में स्नान के लिए गयी आठ वर्षीय बच्ची सोनाली कुमारी की मौत डूबने से हो गयी थी. सोनाली संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करिकोल गांव की रहने वाली थी. इसी तरह कर्मा पूजा के दौरान फूल लाने बेला टांड़ गयी दहियारी पंचायत के जिहरुलिया गांव निवासी नरेश मुर्मू की 12 वर्षीय बेटी मुन्नी मुर्मू और मन्नू हंसदा की पुत्री ललिता हंसदा की मौत डैम में डूबने से हो गयी थी. इसी डैम में कुछ माह पूर्व कोड़ाडीह निवासी 60 वर्षीय इब्राहिम अंसारी की भी मौत पानी में डूबने से हो गयी थी. बौथा गांव में कब्रिस्तान के समीप आहर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी थी. इसके अलावे भी बरनार नदी से जब बालू उठाव हुआ था, तब नदी में बन गये बड़े-बड़े तालाबनुमा गड्ढे में कई बच्चों के डूबने से मौत की घटना हुई थी. इस तरह लगातार पानी में डूबने से हो रही मौत की घटना से लोग चिंतित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
