विधायक ने की गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना

प्रखंड अंतर्गत नवकाडीह गांव में गणपति सेवा समिति की ओर से आयोजित गणपति महोत्सव का विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने उद्घाटन किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 28, 2025 9:06 PM

लक्ष्मीपुर. प्रखंड अंतर्गत नवकाडीह गांव में गणपति सेवा समिति की ओर से आयोजित गणपति महोत्सव का विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने उद्घाटन किया. इससे पूर्व विधायक श्री रावत ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण कर भगवान गणेश से क्षेत्र के आर्थिक समृद्धि व लोगों के खुशहाली की कामना की. मौके पर विधायक श्री रावत ग्रामीणों से मुखातिब होकर लोगों की समस्याएं भी सुनी. नवकाडीह के लोगों ने एक विवाह भवन बनाए जाने की अपील की.इस अवसर पर जदयू नेता शैलेन्द्र रावत, प्रखंड अध्यक्ष करुणा देवी, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ललन कुमार दास, मनोज मांझी, चंदन मांझी, टीपू सिंह, संजय कुमार सिंह, सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है