जीविका दीदियों ने पहले मतदान, फिर जलपान का दिया संदेश

मंगलवार को सिकंदरा प्रखंड के मंजोश में मनसा जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने बैठक कर मतदाता शपथ ली.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 21, 2025 9:35 PM

जमुई . आगामी 11 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियान को गति दे रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है. इसमें जीविका दीदियां सक्रिय भूमिका निभा रही हैं और घर-घर जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं. मंगलवार को सिकंदरा प्रखंड के मंजोश में मनसा जीविका महिला ग्राम संगठन की दीदियों ने बैठक कर मतदाता शपथ ली. वहीं सिझौरी गांव में बेली जीविका समूह की सदस्य दीदियों ने हाथों पर मेंहदी सजाकर मतदान का संदेश दिया. सोनों प्रखंड के पैरामटियाना में अंबेडकर ग्राम संगठन की दीदियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली, जबकि बरहट प्रखंड में मां जगदम्बा ग्राम संगठन की जीविका दीदियों ने “पहले मतदान, फिर जलपान” का नारा लगाते हुए लोगों से मतदान के दिन मतदान केंद्र तक पहुँचने की अपील की. जिले भर में चल रही स्वीप गतिविधियों के तहत जीविका दीदियां सामुदायिक शपथ, रैली, मेंहदी प्रतियोगिता, केंडल मार्च, रंगोली निर्माण और प्रभात फेरी जैसे रचनात्मक कार्यक्रमों के जरिए मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत करा रही हैं. जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो और हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग जिम्मेदारी के साथ करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है