महादलित टोलों में गूंजा मतदान अवश्य करें का संदेश

विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग के निर्देशन में बुधवार को सदर प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के महादलित टोलों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 29, 2025 9:13 PM

जमुई . विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप कोषांग के निर्देशन में बुधवार को सदर प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के महादलित टोलों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया. पंचायत अड़सार की ककवा मुसहरी, काकन पंचायत के मुसहरी टोला धनमा, दौलतपुर पंचायत के मुसहरी टोला, गारसंडा के मांझी टोला तथा नगर परिषद के वार्ड संख्या 3, 9, 11, 21 और 25 सहित अन्य संबंधित बूथों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. अभियान के दौरान विकास मित्र एवं टोला सेवकों ने ग्रामीणों को मतदान के महत्व की जानकारी दी और आगामी 11 नवंबर को मतदान अवश्य करें”का संदेश दिया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को वोट देने के अधिकार और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान महादलित वर्ग के मतदाताओं से मतदान केंद्र जाने में आने वाली कठिनाइयों की भी जानकारी ली गई, ताकि निर्वाचन दिवस पर उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े. कार्यक्रम में महादलित टोला की महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही. सभी ने लोकतंत्र के इस पर्व में भाग लेने का संकल्प दोहराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है