जनता महादलित संघ ने नयी कमेटी का किया गठन

जनता महादलित संघ की नयी जिला कमेटी का गठन कर दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष प्रो डॉ जय नारायण राम एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रोकेश कुमार धनकर के निर्देश पर जिलाध्यक्ष विकास गौरव द्वारा यह कमेटी घोषित की गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 24, 2025 9:42 PM

जमुई. जनता महादलित संघ की नयी जिला कमेटी का गठन कर दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष प्रो डॉ जय नारायण राम एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रोकेश कुमार धनकर के निर्देश पर जिलाध्यक्ष विकास गौरव द्वारा यह कमेटी घोषित की गयी. नयी कमेटी में विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसमें रवि शंकर कुमार को प्रधान जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी, शिव कुमार भारती, सुनील दास, जवार हांसदा, संतोष कुमार दास और प्रकाश बोद्ध को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं अनिल कुमार को प्रधान जिला महासचिव सह कोषाध्यक्ष, बिरजू दत्त मांझी, चित्तर दास, प्रकाश कुमार, अर्जुन रविदास और रोहित पासवान को जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा विनय कुमार रविदास, कामेश्वर दास और शंकर दास को जिला सचिव चुना गया है. संतलवे दास को जिला सचिव, रितेश कुमार को जिला संगठन मंत्री तथा अमरेन्द्र कुमार उर्फ अनु को जिला प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. जिला अध्यक्ष विकास गौरव ने कहा कि इस कमेटी के गठन से संगठन और मजबूत होगा तथा समाज के उत्थान एवं अधिकारों की लड़ाई को गति मिलेगी. उन्होने सभी नव मनोनीत सदस्यो को इसके लिये बधाई दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है