बाथरूम के बेसिन में छिपा था जहरीला सांप, स्थानीय युवक ने किया रेस्क्यू

मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलयपुर बस्ती में रविवार सुबह को उस समय हड़कंप मच गया जब विनोद साह के घर से एक विशालकाय जहरीला सांप फन फैलाये बैठा मिला.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 1, 2025 9:01 PM

बरहट. मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मलयपुर बस्ती में रविवार सुबह को उस समय हड़कंप मच गया जब विनोद साह के घर से एक विशालकाय जहरीला सांप फन फैलाये बैठा मिला. यह सांप करीब 5 फीट से भी अधिक लंबा और विषैला था. विनोद साह ने बताया कि जब मेरा बेटा ब्रश करने बाथरूम में गया तो उसकी नजर उक्त सांप पर पडी़ नजर पड़ते ही उसने शोर मचाया. इसके बाद आस-पड़ोस के लोग जमा हो गये. मौके पर स्थानीय युवक अटल बिहारी सिंह उर्फ बंटी सिंह को इसकी जानकारी दी गई. उन्होंने बिना देर किए मौके पर पहुंचकर सावधानीपूर्वक सांप का रेस्क्यू किया. बंटी सिंह ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली कि घर में सांप है, वे तुरंत आवश्यक उपकरणों के साथ पहुंचे और बिना किसी नुकसान के उसे जंगल क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ आया. बंटी सिंह ने यह भी बताया कि वह पहले भी कई बार सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं और लोगों को वन्यजीवों के प्रति जागरूक करने का काम भी करते हैं. उनका मानना है कि सांप जैसे जीवों से डरने के बजाय उन्हें सुरक्षित तरीके से उसे प्राकृतिक वातावरण में छोड़ देना चाहिए. इस सफल रेस्क्यू के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और बंटी सिंह के कार्य की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है