स्टेशन परिसर के बाहर लगाया गया लंगर

रेलवे स्टेशन चौक के बाहरी परिसर स्थित टोटो स्टैंड के समीप मानव सेवा संघ के बैनर तले प्रत्येक शनिवार की भांति बुधवार को भी लंगर का आयोजन किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 20, 2025 9:31 PM

झाझा. रेलवे स्टेशन चौक के बाहरी परिसर स्थित टोटो स्टैंड के समीप मानव सेवा संघ के बैनर तले प्रत्येक शनिवार की भांति बुधवार को भी लंगर का आयोजन किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम गुप्ता, युगल किशोर, मनोज कुमार समेत कई लोगों ने बताया कि लंगर में खीर आदि की व्यवस्था की गयी. कार्यकर्ताओं ने बताया कि सामग्री की व्यवस्था एसबीआई कर्मी मनोज कुमार ने अपने पिता की आठवीं पुण्यतिथि के मौके पर करायी. मौके पर तपन रंगीला, महेश मरांडी, परमेश्वर यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है