श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा
प्रखंड क्षेत्र के खैरा बाजार में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ को लेकर बुधवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी.
खैरा. प्रखंड क्षेत्र के खैरा बाजार में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ को लेकर बुधवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस दौरान 551 कुंवारी कन्याओं व सुहागवती महिलाओं ने अपने माथे पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया. उत्तर प्रदेश के बनारस से पधारे पंडित महेश पांडेय, रोशन पांडेय, रविकेश पांडेय, मोनू पांडेय और आचार्य रवि शंकर शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वरुण देवता का आह्वान कर कलश में जल संग्रह करवाया. खैरा बाजार निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक लक्ष्मी प्रसाद मोदी और उनकी धर्मपत्नी मीरा देवी के घर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का आयोजन किया गया है. इस यज्ञ के आचार्य रवि शंकर शास्त्री ने बताया कि प्रतिदिन विधिवत पूजा-पाठ, होम-हवन और संध्या काल में कथा वाचन का कार्यक्रम होगा. कथा वाचक के रूप में वृंदावन से पधारे महाराज देवकीनंदन भारद्वाज कथा सुनाएंगे. वहीं प्रतिदिन भजन-संगीत का भी आयोजन किया जायेगा. इस आयोजन को लेकर पूरे इलाके में श्रद्धा और भक्ति का माहौल व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
