19 सितंबर को लगेगा रोजगार मेला, युवाओं को मिलेगा अवसर
जिला नियोजनालय के तत्वावधान में आगामी 19 सितंबर को खैरा ब्लॉक कैंपस स्थित केवाइपी-बीएसडीसी सेंटर में रोजगार मेला लगाया जायेगा.
जमुई . जिला नियोजनालय के तत्वावधान में आगामी 19 सितंबर को खैरा ब्लॉक कैंपस स्थित केवाइपी-बीएसडीसी सेंटर में रोजगार मेला लगाया जायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि रोजगार मेला में युवाओं को निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक चलेगा. इच्छुक अभ्यर्थियों को सभी आवश्यक शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बायोडाटा व आधार कार्ड के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है. आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. योग्यता न्यूनतम 10वीं और 12वीं पास निर्धारित की गई है. चयनित अभ्यर्थियों को 12,500 रुपये मासिक वेतन (ग्रॉस) प्रदान किया जायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि यह युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है. अधिक से अधिक बेरोजगार युवा इस रोजगार मेले में भाग लेकर लाभ उठाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
