मंडल कारा में बंदी की बिगड़ी तबीयत, भर्ती

जमुई मंडल कारा में सजा काट रहे एक बंदी की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गयी. उसे जेल प्रशास ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 19, 2025 9:36 PM

जमुई. जमुई मंडल कारा में सजा काट रहे एक बंदी की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गयी. उसे जेल प्रशास ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया. बंदी की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के तेलियाडीह गांव निवासी टुकलाल रविदास के रूप में हुई है. बताया जाता है कि टुकलाल रविदास बीते दो वर्षों से एक मामले में मंडल कारा में सजा काट रहा है. मंगलवार की सुबह सांस लेने में दिक्कत होने की सूचना जेल प्रशासन को दी गयी. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने बंदी की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है