ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ की मारपीट, इलाजरत

सदर थाना क्षेत्र के सोनपे गांव में बुधवार शाम ससुराल वालों ने विवाहिता को पीटकर घायल कर दिया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 28, 2025 9:40 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के सोनपे गांव में बुधवार शाम ससुराल वालों ने विवाहिता को पीटकर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल विवाहिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल विवाहिता सोनपे गांव निवासी महेंद्र रजक की पत्नी शोभा कुमारी ने बताया कि वर्ष 2020 में महेंद्र रजक के साथ प्रेम-विवाह हुआ था. तब से ससुराल पक्ष उसे प्रताड़ित करने लगे. साथ ही छोटी-छोटी बातों पर अक्सर मेरे साथ मारपीट करने लगे. बुधवार को भी बेवजह महेंद्र रजक तथा माइकल रजक ने मारपीट की. शोभा कुमारी ने बताया कि मेरा माइका गिद्धौर थाना क्षेत्र के महुली गांव है. पीड़िता ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है