पीएम की माता का अपमान, देश की सभी माताओं का अपमान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए आपत्तिजनक व अपमानजनक शब्द कहने के विरोध में गुरुवार को एनडीए नेताओं का बिहार बंद का असर सोनो में भी दिखा.
सोनो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए आपत्तिजनक व अपमानजनक शब्द कहने के विरोध में गुरुवार को एनडीए नेताओं का बिहार बंद का असर सोनो में भी दिखा. सुबह से ही एनडीए कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर शांति पूर्ण प्रदर्शन करते हुए एनएच 333 पर यातायात कुछ समय के लिए बाधित कर दिया. बंद समर्थकों ने कहा कि राजद व कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के बारे में जिस तरह आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया, वह अत्यंत निंदनीय है. पीएम का अपमान पूरे देश का अपमान है. उनकी माता का अपमान देश की सभी माता का अपमान है. इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. करीब दो घंटे बाद वाहनों की आवाजाही बहाल हुई. बंद के कारण जहां निजी विद्यालय बंद रहे. वहीं सरकारी विद्यालयों में भी बच्चों की उपस्थिति कम रही. भाजपा नेता संदीप कुमार सिंह व बटिया मंडल अध्यक्ष परशुराम कुमार के नेतृत्व में बटिया में भी प्रदर्शन करते हुए बंदी कार्यक्रम को सफल बनाया. समर्थित दुकानदारों ने दुकानें बंद रखा. इस बीच बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता सोनो व बटिया में सड़क पर उतरे. प्रदर्शन में महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
