अखंड राम धुन के लिए निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

स्थानीय खैरा बाजार स्थित बिषहरी स्थान से बुधवार को अखंड राम धुन के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 20, 2025 9:33 PM

खैरा. स्थानीय खैरा बाजार स्थित बिषहरी स्थान से बुधवार को अखंड राम धुन के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इस अवसर पर गांव और आसपास के क्षेत्रों की 501 कुमारी कन्याओं एवं सुहागवती महिलाओं ने अपने-अपने माथे पर कलश धारण कर भाग लिया. कलश यात्रा बिषहरी स्थान से शुरू होकर किउल नदी के नरियाना घाट तक गयी. वहां विद्वान पंडित सुरेश पांडेय, महेश पांडेय, रवि शंकर पांडेय और छोटू पांडेय ने संयुक्त रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण और विधिविधान के साथ कलश में जल संग्रह कराया. इसके बाद जय घोष और देवी गीत गाते हुए कलश यात्री पुनः बिषहरी स्थान पहुंचे, जहां कलश को स्थापित कर चारों ओर प्रदक्षिणा की गयी. यात्रा में रथ, ढोल और बाजे भी आगे-आगे चल रहे थे, जिससे पूरा गांव भक्तिमय माहौल में डूब गया. ग्रामीणों ने तन-मन से इस आयोजन में सहयोग किया. इस आयोजन के मुख्य यजमान दीपक कुमार शर्मा और उनकी धर्मपत्नी सुरती देवी थीं. मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है