छठ महापर्व को लेकर इस्लामनगर में निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत के मौके पर शुक्रवार को इस्लामनगर ग्राम में सूर्यनारायण पूजा समिति की ओर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | October 24, 2025 9:15 PM

अलीगंज . लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत के मौके पर शुक्रवार को इस्लामनगर ग्राम में सूर्यनारायण पूजा समिति की ओर से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस शोभायात्रा में 401 कुमारी कन्याओं एवं महिलाओं ने भाग लिया. शोभायात्रा की शुरुआत शिवधाम मंदिर परिसर से की गई, जहां से कलशधारी कन्याएं बंचलवा तालाब तक गईं और पवित्र जल भरकर इस्लामनगर गांव का भ्रमण करते हुए बीच बाजार से होकर पुनः शिवधाम मंदिर परिसर पहुंचीं. यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र “छठ मैया की जय” के जयकारों से गुंजायमान रहा. कार्यक्रम का शुभारंभ गोल्ड मेडलिस्ट शैलेश कुमार, सरपंच राजेश मालाकार और पूर्व प्रधानाध्यापक नागेश्वर प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इसके बाद विधिवत पूजनोपरांत कन्याओं के माथे पर कलश रखकर यात्रा का शुभारंभ किया गया. गाजे-बाजे, भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों के बीच सैकड़ों श्रद्धालु भक्तिभाव में डूबे नजर आए. पूजा समिति के सदस्य राजेश मालाकार ने बताया कि विगत छह वर्षों से इस्लामनगर के बंचलवा तालाब स्थित शिवधाम परिसर में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जाती है. धीरे-धीरे यह स्थल क्षेत्र का प्रमुख आस्था केंद्र बन गया है. उन्होंने बताया कि हर वर्ष छठ व्रतियों की सुविधा के लिए घाटों पर सफाई, प्रकाश और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की जाती है. पूजा शांतिपूर्ण और श्रद्धाभाव से संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन एवं स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिलता है. कलश शोभायात्रा में प्रवीण राज भारती, इंद्रदेव प्रसाद, दिनेश कुमार, बद्री, मुकेश कुमार, अरोड़ा सर, मकेश्वर यादव, विनोद यादव, ब्रह्मदेव यादव, महेश्वर कुमार, अर्जुन प्रसाद, मनोज यादव, टिंकू यादव, चिंटू कुमार सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है