शिक्षकों की समस्याओं पर गोप गुट ने की चर्चा

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) जिला इकाई जमुई की एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक रविवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिसौड़ी परिसर में हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 17, 2025 8:48 PM

जमुई. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) जिला इकाई जमुई की एक महत्वपूर्ण जिला स्तरीय बैठक रविवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय महिसौड़ी परिसर में हुई. बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रमंडल प्रतिनिधि सह प्रधानाध्यापक मनोज कुमार यादव ने की. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए शिक्षकों ने भाग लिया और संगठन की मजबूती के साथ-साथ शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान पर गहन विचार-विमर्श किया गया. बैठक में मुख्य रूप से निम्न बिंदुओं पर निर्णय लिये गये. इसमें जिले के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय संगठन के विस्तार करने, सदस्यता अभियान चलाने, योग्य शिक्षकों को शीघ्र एमएसीपी का लाभ दिलाने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने, सभी कोटि के शिक्षकों का मासिक वेतन प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में सुनिश्चित कराने, साहित्य अलंकार द्वारा प्रोन्नति प्राप्त शिक्षकों को राघवेंद्र शर्मा बनाम राज्य सरकार वाद के अनुसार न्याय का लाभ दिलाने, चिकित्सा अवकाश, मातृत्व अवकाश की स्वीकृति और अन्य बकाया भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करने, विद्यालयों में छात्र अनुपात के अनुसार शिक्षकों की पदस्थापना सुनिश्चित करने, सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवांत लाभ समय पर देने और सेवानिवृत्ति की तिथि पर ही समस्त लाभ उपलब्ध कराने की आवश्यकता पर बल दिया गया. बैठक में जिला संयुक्त सचिव मो कमरुद्दीन, जिला सचिव रमाकांत शर्मा, अवधेश कुमार तांती, रियाज अकरम, अमरेंद्र कुमार, उपेंद्र प्रसाद सिंह, अरविंद हेम्ब्रम, बीरेंद्र कुमार समेत दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है