पूर्व एमएलसी ने मृतक के परिजनों को दी सांत्वना

पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद ने प्रखंड के कोराने गांव निवासी मो आजाद के घर जाकर उनके 13 वर्षीय पुत्र मो तनवीर के आसामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 18, 2025 9:25 PM

चकाई. पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद ने प्रखंड के कोराने गांव निवासी मो आजाद के घर जाकर उनके 13 वर्षीय पुत्र मो तनवीर के आसामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि इस भीषण दुःख कि घड़ी में हम आपके साथ हैं. हमसे जो भी संभव होगा आपकी मदत करेंगे. मालूम हो कि दो दिन पूर्व मो आजाद के 13 बर्षीय पुत्र मो तनवीर की गांव के बगल स्थित आहर में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी थी. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष बिन्देश्वरी वर्मा, शंभू यादव, गोपाल सिंह, भोला सिंह, ललित राय, मो सलीम, मो शमी, मो आसीन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है