वीडियो वायरल मामले में पूर्व विधान पार्षद ने दर्ज करायी प्राथमिकी

जदयू नेता एवं पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद का वीडियो वायरल मामले ने तूल पकड़ लिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 26, 2025 9:24 PM

चकाई . जदयू नेता एवं पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद का वीडियो वायरल मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस संबंध में उन्होंने जमुई साइबर थाना में खैरा थाना क्षेत्र के चौहानडीह गांव निवासी अमित कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पूर्व विधान पार्षद ने बताया कि 22 अगस्त को उन्होंने एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया था. लेकिन 24 अगस्त को उसी इंटरव्यू का कुछ हिस्सा एडिट कर गलत तरीके से वायरल किया गया. इससे उनकी राजनीतिक और व्यक्तिगत छवि को नुकसान पहुंचा है. उनका आरोप है कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी हताशा में उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं. उन्होंने पुलिस को एडिटेड वीडियो व वास्तविक वीडियो उपलब्ध कराते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी युवक पर कार्रवाई की मांग की है. जमुई साइबर डीएसपी राजन कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है