रेलवे स्टेशन क्लब के कमरे में लगी आग

रेलवे स्टेशन क्लब के कई कमरे में दोपहर बाद अचानक आग लग गयी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने क्लब के केयरटेकर भारत भूषण, रेलवे स्टेशन क्लब खिलाड़ी अमित कुमार को सूचना दी गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | April 14, 2025 9:00 PM

झाझा. रेलवे स्टेशन क्लब के कई कमरे में दोपहर बाद अचानक आग लग गयी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने क्लब के केयरटेकर भारत भूषण, रेलवे स्टेशन क्लब खिलाड़ी अमित कुमार को सूचना दी गयी. अधिकारी द्वय आने के बाद जब स्टेशन क्लब को खोला गया तो अंदर धू-धू कर कमरे के अंदर रखे कई समान जल रहे थे. करीब एक घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक कमरे में रखे खेल सामग्री एवं अन्य सामग्री जल कर राख हो गये. केयरटेकर भारत भूषण व अमित कुमार ने बताया कि क्लब के पीछे झाड़ी है. कुछ लोग इसके पीछे जाकर धूम्रपान व नशापान करते हैं. हो सकता है किसी ने सिगरेट पीकर फेंक दिया हो और उससे आग लग गयी हो. उन्होंने बताया कि हमलोग का खेल का सामग्री जल गया है. करीब एक लाख रुपये से ऊपर की क्षति हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है