गणपति बप्पा मौरया के उदघोष से गूंजा गढ़वा कटौना

प्रखंड अंतर्गत कटौना पंचायत के गढ़वा कटौना पांडेय टोला में बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 27, 2025 9:56 PM

बरहट. प्रखंड अंतर्गत कटौना पंचायत के गढ़वा कटौना पांडेय टोला में बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया गया. प्रथम पूज्य भगवान गणेश की आराधना के लिए गांव का माहौल पूरी तरह भक्तिमय बना रहा. सुबह से देर रात तक श्रद्धालु पूजा में शामिल होते रहे. पूजा समिति द्वारा आकर्षक पंडाल सजाकर भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी. पंडाल परिसर में भजन-कीर्तन और भक्ति गीतों की धुन से वातावरण गुंजायमान रहा. पूजा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडितों द्वारा कराया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. श्रद्धालुओं ने भगवान गणेश से सुख-शांति, समृद्धि और पारिवारिक कल्याण की कामना की. दिनभर “गणपति बप्पा मोरया ” के जयघोष से क्षेत्र गूंजता रहा. पूजा संपन्न होने के उपरांत भगवान गणेश के दर्शन हेतु पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. दर्शन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. पूजा आयोजन को सफल बनाने में पिंकू कुमार दुबे, सोनू तिवारी, दीनबंधु तिवारी, राजू कुमार सिंह, सूरज कुमार सिंह, सुकेश तिवारी, चंदन मोदी, सुशांत सिंह, मोनू सिंह सहित अन्य कई युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई. पूजा को लेकर लोगों के बीच भक्ति का माहौल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है