महीने में दो बार लगेगा दिव्यांगता जांच शिविर
दिव्यांग जनों की समस्याओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अब प्रत्येक माह में दो बार सदर अस्पताल परिसर में दिव्यांगता जांच शिविर लगायेगा.
जमुई. दिव्यांग जनों की समस्याओं को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अब प्रत्येक माह में दो बार सदर अस्पताल परिसर में दिव्यांगता जांच शिविर लगायेगा. जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ अमृत किशोर ने बताया कि जिलाधिकारी श्री नवीन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के पहले तथा तीसरे मंगलवार को सदर अस्पताल के सभागार में दिव्यांगता जांच शिविर लगाया जायेगा. सीएस ने बताया कि जिस माह के पहले तथा तीसरे मंगलवार को यदि सरकारी छुट्टी रहती है तो छुट्टी के अगले दिन शिविर का आयोजन किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ किशोर ने बताया कि जांच शिविर में उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद के नेतृत्व में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनीषी आंनत, डॉ विशाल आनंद, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ थनीष कुमार, डॉ नेहा सिंह, डॉ गौरव हेंब्रम , ईएनटी के डॉ नवीन चंद्र गुप्ता तथा डॉ अमित कुमार, मानसिक विभाग के डॉ साजिद हुसैन दिव्यांगों की जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
