चेतावनी के बाद चकाई मोड़ से हटाया जा रहा अतिक्रमण
स्थानीय प्रशासन के कड़े रुख के कारण चकाई चौक से लेकर चकाई प्रखंड मुख्यालय तक सरकारी जमीन पर बनी दुकानें एवं होटलों को हटा लिया गया है.
चकाई. स्थानीय प्रशासन के कड़े रुख के कारण चकाई चौक से लेकर चकाई प्रखंड मुख्यालय तक सरकारी जमीन पर बनी दुकानें एवं होटलों को हटा लिया गया है. हालांकि, चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित एनएच के दोनों और अभी भी अतिक्रमण को नहीं हटाया गया है. स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए 25 अगस्त तक अंतिम मोहलत दी थी. सीओ राजकिशोर साह ने कहा कि सोमवार को 12 बजे रात तक का समय दिया गया है. अगर इस बीच अतिक्रमण हटा लेते हैं तो ठीक वर्ना प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटने के बाद प्रखंड मुख्यालय का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. इसके अलावे प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार से हटकर थोड़ा बगल में कुछ दुकानें बनायी जायेंगी. मालूम हो कि चकाई मुख्य चौक से लेकर चकाई प्रखंड मुख्यालय तक एनएच की जमीन पर लोगों ने कब्जा कर उसपर दुकान एवं होटल बना लिया था. इस कारण पानी की निकासी बंद हो गयी. सीओ ने लगभग तीन सप्ताह पूर्व चकाई-जमुई मुख्य मार्ग, चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग एवं चकाई-देवघर मुख्य मार्ग पर मापी करायी. बीच सड़क से दोनों ओर 50-50 फीट जमीन को चिह्नित कर अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ ने निर्देश दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
