आपसी विवाद में बड़े भाई को पीटा, भर्ती

नगरपरिषद क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला में आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को ईंट से पीटकर घायल कर दिया.

By AMIT KUMAR SINH | July 23, 2025 9:27 PM

जमुई. नगरपरिषद क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला में आपसी विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को ईंट से पीटकर घायल कर दिया. परिजन द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. घायल अरुण तांती ने बताया कि मैं अपने घर में सीढ़ी बना रहा था इसी दौरान छोटा भाई नंदलाल तांती अपनी पत्नी के साथ आया और सारे ईट को इधर-उधर फेंकने लगा. जिसका विरोध करने पर नंदलाल तांती ने ईंट से हमला कर दिया जिससे मैं घायल हो गया. घायल द्वारा घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है