डीएम ने एसआइआर कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
किसान भवन में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर मंगलवार को डीएम नवीन कुमार अचानक चकाई पहुंच गए.
चकाई. किसान भवन में चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर मंगलवार को डीएम नवीन कुमार अचानक चकाई पहुंच गए. वहीं एसआइआर कार्य कर रहे बीएलओ से डीएम ने किसान भवन में मिलकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने चकाई प्रखंड में किया जा रहे कार्य को संतोषजनक बताते हुए इसमें शीघ्र तेजी लाने और दो दिनों के अंदर शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया. मौके पर बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि अब तक 70 फ़ीसदी डाटा को चकाई प्रखंड में अपलोड किया जा चुका है. दो दिनों के अंदर 98 प्रतिशत डाटा अपलोड कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पूर्व में असंग्रहनीय डाटा 22000 था जिसे जमा करने के लिए बीएलओ के द्वारा पुनः प्रयास किया जा रहा है. डीसीएलआर ने बताया कि दो दिनों के अंदर 98 प्रतिशत डाटा अपलोड कर दिया जायेगा. इस दौरान डीएम प्रखंड परिसर में उपस्थित कुछ फरियादियों से भी जानकारी ली और उन्हें उचित निर्देश दिये. मौके पर सीओ राज किशोर शाह, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार झा, अवर निबंधन पदाधिकारी नवलेश रजक, बीपीआरओ संजय प्रसाद सहित कई प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में बी एल वो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
