विस चुनाव को लेकर विधि व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखें
जिलाधिकारी श्री नवीन व पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बुधवार को सिकंदरा थाना का औचक निरीक्षण किया.
सिकंदरा. जिलाधिकारी श्री नवीन व पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बुधवार को सिकंदरा थाना का औचक निरीक्षण किया. 12 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद किसी जिलाधिकारी ने सिकंदरा थाना का दौरा किया. इससे पूर्व वर्ष 2013 में तत्कालीन जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी ने थाना का निरीक्षण किया था. इस निरीक्षण के दौरान दोनों वरीय अधिकारियों ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर थाना क्षेत्र की विधि व्यवस्था की गहन समीक्षा की. डीएम श्री नवीन ने थाना में रखे शस्त्र पंजी का अवलोकन करते हुए थाना क्षेत्र में निर्गत शस्त्रों की सूची एवं उनकी स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार राय से जीवित एवं मृतक व्यक्तियों को निर्गत शस्त्र तथा मृतक के नाम पर जारी शस्त्रों की भौतिक स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की. वहीं पुलिस अधीक्षक श्री विश्वजीत दयाल ने चुनाव के मद्देनजर विधि व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश पुलिस निरीक्षक शशिभूषण कुमार एवं प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार राय को दिये. उन्होंने फरार वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी, संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने, तथा जमानत पर छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष नजर बनाए रखने की सख्त हिदायत दी. निरीक्षण के दौरान अपर थानाध्यक्ष ने सिकंदरा नगर क्षेत्र की कई ज्वलंत समस्याओं से जिलाधिकारी व एसपी को अवगत कराया. इनमें नगर के प्रमुख स्थानों पर खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे, मुख्य चौक पर अतिक्रमण की गंभीर स्थिति, सड़कों पर वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग की समस्या तथा बाजार हाट को मुख्य सड़क से हटाकर किसी अन्य स्थान पर स्थापित करने की आवश्यकता को प्रमुख रूप से रेखांकित किया गया. निरीक्षण के दौरान वरीय पदाधिकारियों ने थाना परिसर की साफ-सफाई, मालखाना, रिकॉर्ड कक्ष, शस्त्रागार समेत अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
