पति के अवैध संबंध से नाराज थी मृतका, किया करती थी विरोध
थाना क्षेत्र के बेला गांव में विवाहिता के आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मृतका की मां ने मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवायी है.
मृतका की मां ने पति, ननद और अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी खैरा. थाना क्षेत्र के बेला गांव में विवाहिता के आत्महत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मृतका की मां ने मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करवायी है. गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी नीतू देवी की संदेहास्पद अवस्था में मौत हो गयी थी. परिजनों के द्वारा यह बताया गया था कि नीतू देवी ने आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद मृतका की मां जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी उर्मिला देवी ने खैरा थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. उर्मिला देवी ने बताया कि 20 वर्ष पहले मैंने अपनी बेटी नीतू देवी की शादी बेला गांव निवासी किशोर पासवान के साथ की थी. इससे उन्हें दो पुत्र हैं. मेरी बेटी और दामाद कई वर्षों से झारखंड के धनबाद में रह रहे थे. यह लोग वहां धनबाद जिला के केंदुआडीह कुसुंडा थाना क्षेत्र के बसेरिया में अर्जुन पासवान के घर रहते थे. जो मेरे दामाद किशोर पासवान का बहनोई है. उर्मिला देवी ने बताया कि कुछ दिन पहले से ही मेरी बेटी और दामाद में अनबन होते रहती थी. दीवाली के कुछ दिन पहले मेरी बेटी नीतू देवी का मेरा दामाद के साथ बहस हुई थी. इसके बाद किशोर पासवान ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था और वह अपने ससुराल बेला में आकर रहने लगी थी. मेरी बेटी ने मुझे बताया था कि किशोर पासवान का धनबाद में ही किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है और मेरी बेटी उस महिला से मिलने जुलने का विरोध करती थी तो दामाद उसके साथ मारपीट करता था. इसमें ननद रंजू देवी व नंदोषी अर्जुन पासवान भी उसका साथ देते थे. उसने बताया कि बीते शुक्रवार सुबह मुझे मेरी बेटी के ससुराल वालों द्वारा फोन कर बताया गया कि मेरी बेटी की मौत हो गयी है. उसे सांप ने डस लिया है तथा अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हुई है. जब मैं बेला पहुंची तो देखा कि मेरी बेटी की लाश आंगन में रखी है और उसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. मैंने अपनी बेटी की लाश देखी तो पाया कि उसके गले में फंदे का निशान है. उर्मिला देवी ने आशंका जताते हुए कहा कि मेरे दामाद, उसके बहन और बहनोई ने मिलकर मेरी बेटी की हत्या कर दी है. उसने मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका नीतू देवी के पति किशोर पासवान को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
