मार्जिन मनी का बकाया रहने पर डीलर संघ ने किया आक्राेश व्यक्त

प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी भवन में गुरुवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ की बैठक जिलाध्यक्ष संतु यादव की अध्यक्षता में हुई.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 28, 2025 9:46 PM

चकाई . प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी भवन में गुरुवार को जन वितरण प्रणाली विक्रेता संघ की बैठक जिलाध्यक्ष संतु यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में फरवरी माह से अगस्त माह तक का मार्जिन मनी बकाया रहने पर आक्रोश प्रकट किया गया और सरकार से अविलंब मार्जिन मनी का भुगतान करने की मांग की. विक्रेताओं ने कहा कि सितंबर माह का जो चावल उपलब्ध कराया गया है, उसकी क्वालिटी ठीक नहीं है. इससे विक्रेताओं को उपभोक्ताओं के कोपभाजन का शिकार बनना पड़ रहा है. विक्रेताओं ने चावल को बदलने की मांग की है. बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर प्रत्येक माह बैठक करने का निर्णय लिया गया. साथ ही आगामी 30 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाले संघ के प्रदेश स्तरीय नेता श्रीकांत लाभ की पुण्यतिथि समारोह में बड़ी संख्या में चकाई से जाने का निर्णय लिया गया. बैठक में विमल किशोर मिश्रा, दिलीप दूबे, दिलचंद वर्मा, दिवाकर सिन्हा ,परमानंद मोदी , गौतम बागची, आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है