राजस्थान के सांसद का कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत

प्रखंड के महुलीगढ़ में श्रीगंगानगर राजस्थान से सांसद कुलदीप इंदौरा का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गिद्धौर आगमन पर उनका स्वागत किया गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 21, 2025 9:29 PM

गिद्धौर. प्रखंड के महुलीगढ़ में श्रीगंगानगर राजस्थान से सांसद कुलदीप इंदौरा का कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गिद्धौर आगमन पर उनका स्वागत किया गया. इस दौरान उन्हें पुष्प गुच्छ एवं शॉल देकर सम्मान किया गया. बताते चलें कि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कुलदीप इंदौरा से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कृपा कुमार सिंह से हुए इस औपचारिक मुलाकात में देश प्रदेश हित में कई राजनीतिक मुद्दों पर श्री इंदौरा ने वार्ता की. मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कृपा कुमार सिंह, जमुई जिला के चुनाव प्रभारी अमन सिद्दीकी, जिला मीडिया सेल के अध्यक्ष जावेद अंसारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामानुज सिंह, पुष्पराज सिंह, ऋतुराज सिंह के अलावे कई कांग्रेसी कार्यकर्ता गण मौके पर मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है