तिलक लगाकर नामांकित बच्चों का स्कूल में किया स्वागत
प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय चितौचक के प्रांगण में सोमवार को विशेष प्रवेशोत्सव का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता बीडी राम की अध्यक्षता में किया गया.
झाझा. प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय चितौचक के प्रांगण में सोमवार को विशेष प्रवेशोत्सव का आयोजन सामाजिक कार्यकर्ता बीडी राम की अध्यक्षता में किया गया. इस दौरान नामांकित बच्चों का उपस्थित शिक्षक-शिक्षिका ने तिलक लगाकर, फूल वर्षा कर स्वागत किया. उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के वरीय शिक्षक नागेश्वर तूरी ने कहा कि अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें. इससे न सिर्फ उनका मानसिक विकास होगा, बल्कि सामाजिक विकास भी होगा. उन्होंने कहा कि यदि बच्चे का शारीरिक, मानसिक व सामाजिक विकास होगा तो आने वाले दिनों में वे अपना भविष्य उज्जवल करेंगे. इसके लिए आप अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें. आगे चलकर वह समाज सेवा, देश सेवा अच्छी तरह से कर पाएंगे. मौके पर प्रधानाध्यापिका अंजना शर्मा, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रवि यादव, सरपंच प्रतिनिधि अरविंद कुमार राम, प्रमोद कुमार सिंह, ज्योति कुमारी, जितेंद्र कुमार यादव, शिवनारायण रावत, कविता कुमारी, मोनिका कुमारी, देवव्रत कुमार, विश्वनाथ कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
