बाबाधाम के लिए श्रद्धालुओं का रथ रवाना

प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले कैराकादो गांव से बोल बम तीर्थ रथ यात्रा का एक दल दर्जनों श्रद्धालुओं के साथ सुल्तानगंज से जल भरकर हरि कीर्तन के साथ बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने के लिए मंगलवार को रवाना हुआ

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 19, 2025 9:34 PM

गिद्धौर. प्रखंड के रतनपुर पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले कैराकादो गांव से बोल बम तीर्थ रथ यात्रा का एक दल दर्जनों श्रद्धालुओं के साथ सुल्तानगंज से जल भरकर हरि कीर्तन के साथ बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने के लिए मंगलवार को रवाना हुआ. इस मौके पर कैराकादो गांव से दर्जनों बोल बम तीर्थ यात्री गेरूआ वस्त्र धारण कर रथ के साथ कांवर लिए सुल्तानगंज के लिए गिद्धौर जमुई मुख्य राजमार्ग से कैराकादो गांव से झारखंड राज्य के प्रसिद्ध देव स्थल बाबा बैद्यनाथ के दर्शन पूजन को ले रवाना हुआ. वहीं, इस अवसर पर तीर्थ यात्रा हेतु पैदल रथ के साथ बोल बम तीर्थाटन करने जा रहे श्रद्धालु अशोक मंडल, केदार मंडल, अधिक मंडल, महेश मंडल, भुनेश्वर यादव, बाबूलाल ठाकुर, जानकी यादव, ब्रह्मदेव यादव, अर्जुन यादव,प्रमोद पासवान,मधु कांत पासवान, परशुराम यादव,अनिल मंडल शैलेंद्र यादव, विपिन मंडल आदि ने बोल बम का जयकारा लगा यात्रा की शुरुआत की. इस अवसर पर दर्जनों तीर्थ यात्री मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है