जय श्रीकृष्ण के जयघोष से गूंजा इलाका, ढोल नगाड़ों संग नृत्य ने मोहा मन

प्रखंड मुख्यालय स्थित पंच मंदिर परिसर के निकट बने भव्य पंडाल में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम मंगलवार की देर संध्या प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | August 20, 2025 9:15 PM

गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित पंच मंदिर परिसर के निकट बने भव्य पंडाल में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम मंगलवार की देर संध्या प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. नटखट नंदलाल के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूरा वातावरण श्रीकृष्ण के जयघोष और भजन-कीर्तन से भक्तिमय हो उठा. प्रतिमा विसर्जन यात्रा में श्रद्धालुओं ने राधे-राधे, जय श्रीकृष्ण की गूंज के साथ ढोल-नगाड़ों और भजनों की धुन पर नृत्य करते हुए त्रिपुरा सुंदरी मंदिर तालाब तक शोभायात्रा निकाली. तालाब तट पर श्रीकृष्ण वासुदेव की प्रतिमा विद्वान पंडित उत्तम कुमार झा की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धा के साथ विसर्जन किया गया. इस दौरान बिट्टू कुमार, रॉकी कुमार, आशीष कुमार, अंजेश कुमार, संतोष पंडित, विकास माथुरी, आकाश कुमार सोनू, मिथलेश कुमार, आकाश कुमार, अमित कुमार, शाहिद खान, साहिल खान, कुमार राज, रणबीर कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, राकेश कुमार माही, पीयूष कुमार, आदित्य कुमार समेत कई श्रद्धालु और समिति सदस्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है